इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंसा मामले में 43 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में सोमवार (19 दिसंबर 2022) को आंदोलनकारी छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में तीन छात्र घायल हो गए। इस मामले में देर रात कर्नलगंज थाने (Colonelganj Police Station) में छात्र नेता विवेकानंद पाठक (Vivekanand Pathak) की तहऱीर पर 43 गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं घटना को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को आज बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि अज्ञात बदमाशों ने विश्वविद्यालय के गेट का ताला तोड़ दिया, जिसके बाद उनके और गार्डों के बीच झड़प हुई थी।

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया था कि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों और विश्वविद्यालय के छात्र विवेकानंद पाठक के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि छात्रों से पूछताछ में पता चला कि विवेकानंद पाठक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बैंक में किसी काम से आए थे। विवेकानंद पाठक की तहऱीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच के दौरान जो भी वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य प्राप्त होंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।