मुंबई हवाई अड्डा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई हवाई अड्डा घोटाले में जीवीके ग्रुप, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Mumbai International Airport Limited) व अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। निदेशालय द्वारा हवाई अड्डे के परिचालन में 705 करोड रुपए के घोटाले की जांच की जा रही है। जांच एजेंसी ने कुछ निकायों के विरुद्ध, हाल ही में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के अध्ययन के बाद, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत सूचना रिपोर्ट दर्ज की है। अधिकारियों के मुताबिक निदेशालय इस बात की जांच करेगा कि क्या पैसे के अवैध लेनदेन के माध्यम से, निजी संपत्ति बनाने को असली धन की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है या नहीं। यह मामला जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं अन्य के संयुक्त उपक्रम मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की कथित हेराफेरी से जुड़ा हुआ है।