
दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में सड़क हादसे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक कार तीन से चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटती चली गई। बताया जा रहा है कि कार सवार ने पहले बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद फिर उसे घसीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-65 की है।
आपको बता दें कि बुधवार (1 फरवरी 2023) की रात को एक बाइक सवार अपनी बाइक खड़ी करके साइड में खड़ा था. अचानक एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को पहले टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल कार के बंपर में फंस गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि काफी दूर तक कार बाइक को खसीटते ले जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि टक्कर के बाद पीड़ित साइड में गिर गया लेकिन उसकी मोटरसाइकिल कार के बंपर के नीचे फंस गई और आरोपी कार चालक कथित तौर पर मोटरसाइकिल को कम से कम तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए भाग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुड़गांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।