केनरा बैंक से ठगी में यूनिटेक कंपनी पर मामला दर्ज़

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केनरा बैंक में ₹198 करोड़ की ठगी (Scam of Rs. 198 crore of Canara Bank) के मामले में यूनिटेक कंपनी के मालिकों पर मामला दर्ज़ किया है (Case filed on Unitech Company)। इसमें कंपनी के एमडी संजय चंद्रा, उनके पिता रमेश और भाई अजय के नाम शामिल हैं। सीबीआई इन सबके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यूनिटेक कंपनी के एमडी संजय चंद्रा पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उन पर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का भी आरोप है। वे कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। लेकिन शारीरिक अस्वस्थता के कारण शुक्रवार को ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद से वे गायब हैं। अब अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने कंपनी को कब्जे में लेकर बंद कर दिया है।

इस समय दिल्ली पुलिस, सीबीआई, ईडी सहित कई एजेंसियां यूनिटेक के खिलाफ जांच कर रही हैं।