शायर मुनव्वर राणा पर मुकदमा दर्ज

मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर मुकदमा दर्ज किया गया है (Case on Munawwar Rana)। फ्रांस की घटना पर विवादित बयान देने के कारण, हजरतगंज के एक सब इंस्पेक्टर दीपक पांडे (Sub Inspector Deepak Pandey) ने मुनव्वर राणा पर एफआईआर दर्ज करवाई है (Filed FIR)। इसके बाद आशंका है कि मुनव्वर राणा गिरफ्तार भी हो सकते हैं।

इस एफआईआर में धारा 153A के तहत धार्मिक वैमनस्य फैलाने, 295 के तहत जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, 298 के तहत भड़काऊ धार्मिक भाषण देने तथा 505 (1-b) के तहत समाज में उन्माद फैलाने का आरोप है। इसके साथ ही आईटी एक्ट की धारा 67, 68 भी लगाई गई है।

दरअसल, फ्रांस में हुए आतंकी हमले को लेकर मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सिर्फ एक पक्ष को दोषी मानना गलत है। जो हुआ गलत हुआ, उसके लिए हिंदुस्तान में अगर मुसलमान आवाज उठा रहे हैं, तो यह कोई बुरी बात नहीं है। मुनव्वर राणा ने कहा कि आज पूरी दुनिया चीख रही है। जब अफ़ग़ानिस्तान और इराक पर अमेरिका, फ्रांस, इटली ने बमबारी की थी कितने मुस्लिम बच्चे, मरीज और नमाजी मारे गए थे, इसका मतलब क्या वे मुजरिम थे?