
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO of Google Sunder Pichai) पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मामला दर्ज होने की खबर सामने आई है (case filed in Varanasi)। पुलिस के अनुसार, सुंदर पिचाई सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इन सबके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम बदनाम करने के आरोप लगाए गए थे।
हालांकि अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है कि कल इस एफआईआर से गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित अन्य तीन अधिकारियों के नाम हटा लिए गए हैं। उनक खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है। बाकी लोगों पर मामला चलता रहेगा।
जानकारी के अनुसार, अभी पिछले सप्ताह ही वाराणसी के एक स्थानीय निवासी ने सुंदर पिचाई तथा अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि इन सब लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम बदनाम करने की कोशिश की है। इसके लिए उसने एक वीडियो भी दिखाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।