अभिनेता मिलिंद सोमन पर मामला दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन (Bollywood actor Milind Soman) पर मामला दर्ज किया गया है (Case filed)। अभी कुछ दिन पहले ही मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी नग्न तस्वीर डाली थी (Nude photo on Social media)। इसमें उन्होंने लिखा था ’55 एंड रनिंग’। इसका मतलब यह है कि वे 55 वर्ष की उम्र में भी दौड़ रहे हैं। इसमें वे गोवा के एक समुद्र तट पर नग्न अवस्था में दौड़ते नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर मिलिंद की पत्नी ने खींची थी। इस मामले में अब ‘गोवा सुरक्षा मंच’ ने मिलिंद के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्जी करवाई गई है। इसमें आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अश्लीलता फैलाने के लिए मिलिंद सोमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।