कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक में मामला दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं। इस बार उनके खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज किया है (Case filed by Karnataka Police)। कर्नाटक के तुमकुर की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल कर्नाटक में  किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। इनके प्रदर्शन पर कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था। इस पर एक वकील एल. रमेश नायक ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया है कि कंगना रनौत ने 21 सितंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर किसानों का अपमान किया था। इसके आधार पर कंगना के खिलाफ आईपीसी की धारा 108 के तहत उकसाने, 153-ए के तहत धर्म, भाषा, नस्ल आदि के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने और 504 के तहत शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है।