
झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज जिले (Sahibganj District) के बीच गंगा नदी (The River Ganges) के मनिहारी घाट पर बड़ा हादसा हो गया। जहाँ गिट्टी लदे ट्रकों सहित अन्य वाहनों को लेकर मनिहारी के लिए रवाना हुआ एक मालवाहक जहाज बीच गंगा में अनियंत्रित होकर डगमगाने लगा। घटना में जहाज से ले जाए जा रहे आधा दर्जन गिट्टी लदे ट्रक गंगा नदी में डूब गए हैं। हादसे में पांच लोगों के नदी में लापता होने की सूचना है। हालांकि, प्रशासनिक स्तर से किसी की डूबकर मौत की पुष्टि नहीं की गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह हादसा समदा के पास घटी है। घटनास्थल बिहार और झारखंड की सीमा पर है। मनिहारी से भी पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। जलयान सुरक्षित बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि चार से पांच गिट्टी लड़े ट्रक डूबने की सूचना है। दुर्घटना में किसी के हताहत या लापता होने की जानकारी नहीं है। साहिबगंज जिला प्रशासन से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।