बागेश्वर जिले में रामलीला देखकर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, 3 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर जिले (Bageshwar District) में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कोतवाली पुलिस इलाके के अंतर्गत बृहस्पतिवार (6 अक्टूबर) की रात को हुआ है। जहाँ एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर तौर पर घायल हो गया। सूचना के पश्चात् पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लिया एवं घायल को अस्पताल में पहुंचाया। सूचना के पश्चात् परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में तीनों का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस के अनुसार, चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे। अचानक मालता रोड के पास कार से नियंत्रण खो बैठे। पुलिस लाइन मालता के पास कल रात तकरीबन ढाई बजे एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। इसमें चार लोग सवार थे। आपदा प्रबंधन अफसर ने बताया कि कार चालक गंभीर तौर पर घायल है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना किस वजह से हुआ इसका पता तहकीकात के पश्चात् चलेगा।