बिहार के सारण जिले में नहर में डूबी कार, 5 की मौत

बिहार (Bihar) के सारण जिले (Saran district) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर गोपालगंज (Gopalganj) से वापस लौट रहे 6 लोगों से लदी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह घटना मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची मसरख थाना पुलिस (Masrakh police station) ने शव को गहरे पानी में डूबे स्क्रारपियो से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बंगही गांव स्थित रिश्तेदारी में श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि कर्ण कुदरिया गांव में पानी से भरे नहर में स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें सवार 5 की मौत हो गई। एक व्यक्ति किसी तरह बचकर बाहर निकला शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंच गए।