
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शहडोल (Shahdol) की सीमा से लगे उमरिया जिले (Umaria district) के पाली रोड पर रविवार देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में खनिज विभाग शहडोल में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, लोक सेवा प्रबंधक अविनाश दुबे सहित पांच लोग शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर है। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में शहडोल निवासी पांच लोगों की मौत हो गई है। एसडीओपी पाली से मिली जानकारी के अनुसार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की जिला अस्पताल शहडोल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। घटना उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम मझगवां में NH43 पर हुई।