उत्तर प्रदेश के कानपुर में पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक तेज रफ्तार अर्टिगा पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चारों तरफ हाहाकार मच गई। इस भयंकर सड़क हादसे में एक लड़की सहित चार लोगों की दर्दना मौत हो गई। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत पांच लोग घायल हैं। मासूम बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी घायलों का हाल-चाल ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र की है।