बिहार (BIHAR) के वाल्मीकिनगर से नवलपुर (Valmikinagar to Navalpur) जाने के दौरान एक कार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के जंगल में पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल (sub-divisional hospital) में भर्ती कराया गया है। सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं। जो वाल्मीकिनगर से बेतिया के नवलपुर शादी में शामिल होने जा रहे थे।मृतक लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। वाल्मीकिनगर और बगहा के बीच नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलजोरा के समीप तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों को अस्पताल लाने के दौरान दो बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।