गाजियाबाद के हिंडन नहर में गिरी कार, 3 की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत होने की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र (indirapuram police station area) में बीती रात 1 बजे के आसपास वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया (Vasundhara-Indirapuram Canavani culvert) पर एक तेज रफ़्तार कार हिंडन नहर (Hindon Canal) में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से निकाली। इस दौरान कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास एन्बिएस मॉल में आयोजित शादी कार्यक्रम में आए हुए थे। वे सब खोड़ा के दीपक विहार इलाके के रहने वाले थे। इन तीन युवकों की नहर में कार समेत डूबने के कारण मौत हुई। इनकी पहचान ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है। तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास के एंबिएंस मॉल के अंदर अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।