नोएडा में कार में लगी आग, दो लोगों की मौत

दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते दो लोग जिंदा जलकर राख हो गए। दरअसल, यह घटना नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के पास की है, जहां शुक्रवार रात अचानक एक चलती कार में आग लग गई और इस भीषण आग की कारण कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दें कि यह घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में हुई है और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया, लेकिन टीम कार में फंसे दो लोगों को नहीं बचा सकी। फिलहाल इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों की पहचान सामने नहीं आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।