![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/10/4-8-696x497.jpg)
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पर्यावरण (environment) को लेकर चिंता सताने लगी है। जिसके चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कुछ ठोस कदम उठाए हैं। दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी है और अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसे जेल हो सकती है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना हो सकता है। दूसरी ओर, राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर भारी जुर्माना लगेगा। विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल होगी।