उत्तर-प्रदेश में छठे चरण के चुनाव का थमा प्रचार

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) के छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। अब गुरुवार को मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी की सीट और जिले गोरखपुर में भी मतदान होना है। इसके अलावा बीजेपी से एसपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर में वोटिंग होगी।

इन दोनों सीटों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। प्रचार के थमने के साथ ही अब इन जिलों की सीमाएं सील कर दी है। यूपी में अब केवल छठे और सातवें चरणों का मतदान बचा हुआ है। इसके बाद 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा होगी। आपको बता दें कि 2017 में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल और सुभासपा ने जीती थीं। तब सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन था। इस बार सुभासपा और समाजवादी पार्टी (एसपी) का गठबंधन है।