
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पांचवें चरण (fifth stage) के लिए प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी यानी रविवार को मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम छह बजे के बाद से प्रचार पर प्रभावी रूप से रोक लग गई है और यह रोक पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है और 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान रविवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।