
आज उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं (Vidhansabha election in UP)। इसके लिए 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं (Bye election on 7 seats)। इन सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 9 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। जिस जगह चुनाव हो रहे हैं उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया की सदर और बुलंदशहर की सीटें शामिल हैं।
आज सुबह से ही मतदाता अपना मत देने के लिए कतारों में खड़े नज़र आए। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। कोरोना महामारी के कारण चुनाव बूथों के बाहर दो-दो गज की दूरी पर मतदाताओं के खड़े होने के लिए गोले बनाए गए हैं। चुनावकर्मियों के लिए पीपीई किट, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर का इंतज़ाम किया गया है। वहीं मतदाताओं को मास्क और दस्ताने पहनने के लिए दिए जा रहे हैं।