
कोविड-19 के कारण घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से बाहर जाना हो, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेने के लिए आपको सौ बार सोचना पड़ता है। टाटा मोटर्स (Tata motors) इस समस्या का समाधान लेकर आया है। अब आप जीरो डाउन पेमेंट (Zero down payment) और सिर्फ ₹4,999 की मासिक किस्त पर टाटा टियागो (Tata Tiago) कार घर ला सकते हैं। एटक राशि के रूप में कार खरीदने के लिए खरीदारों को पहले 6 महीने तक ₹5000 देने होंगे। इसके बाद यह एटक राशि धीरे-धीरे 5 वर्षों में बढ़ जाएगी और अंतिम एटक के लिए टाटा खरीदारों को तीन विकल्प दे रहा है। जहां वह लगभग ₹90,000 का भुगतान कर सकते हैं या फिर अंतिम एटक की ओनरशिप पर कम ब्याज दर पर बनवा सकते हैं। आखिरी विकल्प वित्तीय संकट की स्थिति में वाहन को टाटा मोटर्स फाइनेंस को वापिस कर सकते हैं। यह ऑफर केवल टाटा टियागो हैचबैक के लिए उपलब्ध है। 5 साल के लिए पांच लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध है। डॉक्टर्स, हैल्थ केअर वर्कर्स, पुलिस और अन्य के लिए आकर्षक ऑफर भी उपलब्ध है।