मेरठ में कारोबारी ने पत्नी की हत्या

मेरठ (Meerut) के लिसाड़ीगेट इलाके (Lisadigate locality) में शुक्रवार को हुई 24 साल की गर्भवती महिला की हत्या के मामला सामने आया था। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंका दिया। पुलिस ने जब रिपोर्ट देखी तो जल्लाद पति की क्रूरता जैसी हरकत सामने आई। पत्नी के सिर पर हथौड़े से तब तक वार किए गए, जब तक पत्नी की सांस नहीं गईं। उसके बाद गले वार वार किए और लोहे के तार से गला भी काटा। पत्नी की हत्या कर खुद कारोबारी ने फंदे पर लटककर फांसी लगा ली थी।

आपको बता दें कि यह मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है। जहाँ समर गार्डन हरि मस्जिद वाली गली निवासी साबेज (30 साल) पुत्र मोहम्मद साबिर किराना दुकानदार था। साबजे की शादी डेढ़ साल पहले कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी सीबा (24) साल से हुई थी।