अलीगढ़ में बस पलटी, 3 यात्रियों की मौत

उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh in Uttar Pradesh) में आज एक सड़क हादसा (road accident) हो गया। अलीगढ़ के टप्पल इलाके (Topple terrain) में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचा। बस को क्रेन की मदद से उठाया गया। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने जिला प्रशासन अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।