बस हाईजैक करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को उलझा देने वाले बस हाइजैक (Bus Hijack) मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड (Mastermind) माने जा रहे प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रहे 34 यात्रियों की बस आगरा से अगवा होने के बाद, बस की फाइनैंस कंपनी का नाम सामने पहले आया था, लेकिन बाद में कहानी कुछ और ही निकली।

आगरा पुलिस ने थाना फतेहाबाद क्षेत्र (Police Station Fatehabad) से मुठभेड़ के बाद उसे धर दबोचा। इस दौरान उसके पैर में गोली भी लग गई। वहीं प्रदीप का एक साथी खेतों के रास्ते फरार हो गया। कल सुबह से ही आगरा पुलिस की कई टीमें बस हाइजैक मामले के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। पुलिस की टीमों ने पूरी रात आगरा, इटावा, फिरोजाबाद और आगरा देहात क्षेत्रों में चेकिंग जारी रखी थी। बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।