आगरा में बस को किया हाईजैक

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra of UP) से एक बड़ी खबर आ रही है। सूचना के अनुसार, एक कार में सवार बदमाशों ने एक बस को हाईजैक कर लिया है (Bus Hijacked)। बस यात्रियों से भरी हुई है तथा इसके ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बना लिया गया है। पुलिस बस की जगह-जगह तलाश कर रही है, लेकिन इसका अभी तक कोई अता-पता नहीं है। पुलिस के अनुसार कल रात यह बस मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर जा रही थी, तभी कार सवार बदमाशों ने बस को रोक दिया, जिसमें लगभग 34 यात्री थे। उन्होंने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बना कर बस अपने कब्जे में ले ली। उनमें से एक बदमाश बस को चलाकर ले गया तथा ड्राइवर और कंडक्टर को हाइवे पर उतार दिया, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 4 लोग थे, जो खुद को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बता रहे थे। माना जा रहा है कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी, इस कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने यह हरकत की होगी।