![10](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/11/10-2-696x497.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ उमरियापान थाना क्षेत्र (Umariapan Police Station Area) के पकरिया गांव के पास राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) के कार्यक्रम में जा रही नागरिकों से भरी बस पलट गई। यह हादसा मंगलवार सुबह (15 नवंबर 2022) करीब 8 बजे हुआ है। इस बस में करीब 32 यात्री घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई है। घायलों को पास के उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह बस एमपी के शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गाँव के पास अंधे मोड पर बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें 32 लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही उमरियापान पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उमरियापान अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर पर कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी सुनील जैन, एसडीओपी मोनिका तिवारी, एसडीएम नदीमी शीरी घटना स्थल के पास वाले अस्पताल में पहुंचे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।