बिहार के गोपालगंज से सिवान जा रही बस ट्रक से टकराई

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) से सिवान (siwan) जा रही बस मंगलवार की सुबह ट्रक से टकरा गई। आमने-सामने से हुए हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास हुआ।

हादसे के बाद ट्रक बस में बुरी तरफ फंस गया था। जिसे क्रेन की मदद खींचकर बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को मीरगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप ले घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।