
आज पीएम मोदी (PM Modi) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कई सौगातें देने आ रहे थे। उन्हें सुनने के लिए प्रदेश भर से कई कार्यकर्ता रायपुर रवाना हुए थे। सूरजपुर जिले से बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर आ रही बस बिलासपुर के रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने रायपुर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी एक लग्जरी बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर रलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में 40 कार्यकर्ता सवार थे। हादसा सुबह साढ़े चार से पाँच बजे के बीच हुआ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अंबिकापुर से रायपुर ले जा रहे बिलासपुर के पास दुर्घटना का दुखद समाचार मिला है। 3 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचा प्राप्त हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”