
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में आज (14 सितंबर 2022) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुंछ के सावजान इलाके (Savjan area) में मिनी बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया है कि यह हादसा तब हुआ जब बस जम्मू-कश्मीर के मंडी से सावजान जा रही थी। इस दौरान बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोग भी मौके पर मदद के लिए पहुंचे।
इस हादसे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए।
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक कार के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी।