उत्तराखंड के पौड़ी जिले में खाई में गिरी बस, 32 लोगों की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले (Pauri District) इमें लैंसडाउन क्षेत्र (Lansdowne Region) में मंगलवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस बस में कुल 45 लोग सवार थे। अब तक इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने घटना के बाद अपने बुधवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) प्रवक्ता ललिता नेगी (Lalita Negi) ने बताया कि जनपद पौड़ी के धुमाकोट से 70 किलोमीटर आगे टिमरी गांव के पास बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।

एसडीआरएफ सेनानायक के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से बचाव टीमें घटनास्थल पर हैं। उधर, पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए।