मध्य प्रदेश के इंदौर में खाई में गिरी बस, 5 की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यहाँ के सिमरोल थाना क्षेत्र में इंदौर-खंडवा मार्ग (Indore-Khandwa Road) पर एक यात्री बस भारी बस 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 50 यात्री घायल भी हुए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मुख्‍यमंत्री श‍ि‍वराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए शोक जताते हुए कहा कि इस बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।