
पश्चिम अफ्रीका (West Africa) के देश माली में एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ यात्रियों से भरी बस में विस्फोट (bus explosion) हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहा जा रहा है कि हादसा जिहादी हिंसा का गढ़ कहे जाने वाले मोप्ती इलाके (Mopti area) में हुआ है। जहाँ अचानक एक विस्फोटक उपकरण ने बस को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। वहीं, हादसे में मारे गए लोगों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।