आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा बस स्टैंड पर प्लेटफॉर्म पर टकराई बस, 3 की मौत

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा बस टर्मिनस पर आज (सोमवार) आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की एक बस के प्लेटफॉर्म से जा टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने यहाँ बस टर्मिनस में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया और मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

आपको बता दें कि यह घटना आज सुबह करीब 8:20 बजे हुई जब आरटीसी की एक बस प्लेटफॉर्म संख्या 12 से टकरा गई और तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में घायल हुई 18 माह की बच्ची ने यहां बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।