
हरियाणा (Haryana) के पलवल जिले (Palwal district) के रसुलपुर रोड़ (Rasulpur Road) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा आज सुबह करीब 7 बजे रसूलपुर मार्ग स्थित चांदहट गांव (Chandhat Village) में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। जैसे ही बस गांव चांदहट के निकट रसुलपुर रोड़ पर पहुंची तो उसकी टक्कर ऑटो से हो गई। इस हादसे में ऑटो सवाल पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रमोद (25), मोहरपाल (30) ऑटो चालक, अंजलि (17), चारुल (14), यशिका (7) शामिल हैं। यह सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
खबरों के मुताबिक, परिवार असावटा गाँव में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहा था। सभी मृतक सुल्तानपुर गाँव के रहने वाले हैं। जबकि राजकुमारी, सुमन, दीपिका, महक और मोनिका गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त बस काफी तेज गति से आ रही थी और उसने ऑटो को समाने से जोर से टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो पलट गया। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।