उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बिजली के तारों से टकराई बस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) में बुधवार को तीर्थयात्रियों को लेकर बैजनाथ धाम ले जा रही एक बस ऊपर लटक रहे ढीले हाईटेंशन बिजली के तारों से टकरा गई। इस घटना में एक चालक समेत आठ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना ड्रमंडगंज पुलिस सर्किल के रेतेह चौराहे के पास की है। जिससे बस में करंट आने से चालक समेत आठ श्रद्धालु झुलस गए। दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया व सेमरा कला निवासी राकेश तिवारी ने तत्काल सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजा, घटना की जानकारी ड्रमंडगंज पुलिस को भी दी गई।