कनाडा में बस और ट्रक की टक्कर, 15 लोगों की मौत

कनाडा (Canada) के मैनिटोबा (Manitoba) में कारबेरी शहर के पास गुरुवार को बुजुर्गों लोगों से भरी बस और ट्रक की टक्कर भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरसीएमपी मैनिटोबा के कमांडिंग ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर रॉब हिल ने कहा कि बस में 25 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर बुजुर्ग थे। दुर्घटना के समय बस पश्चिमी मनिटोबा शहर दाउफिन से यात्रा कर रही थी। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।