ग्रेटर नोएडा में बस और कार की टक्कर, 6 लोग घायल

दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक्सप्रेसवे (expressway) के जीरो प्वाइंट पर एक रोडवेज बस और मर्सिडीज कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में कार और रोडवेज बस दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन चालक समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि आगरा की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और मर्सिडीज कार तेज गति से आ रही थी। दोनों वाहन एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास पहुंचे ही थीं कि ओवरटेक करते समय मर्सिडीज कार रोडवेज बस से टकरा गई।