उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक घर में मिला जला हुआ शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) के बांगरमऊ (Bangarmau) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फायर ब्रिगेड (fire brigade) स्टेशन मार्ग स्थित मोहल्ला न्यू कटरा के एक घर में शव जलाया जा रहा था। सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो हैरान रह गई। कमरे में अधजला शव (dead body) मिला है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

बीते सोमवार से ही मोहल्ले में मांस जलने की दुर्गंध आ रही थी। परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने मकान मालिक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। घटना की जाँच के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

नगर क्षेत्र के फायर ब्रिगेड स्टेशन रोड पर संतोष पुत्र स्व. बैजू लाल का मकान है। इसमें केवल संतोष रहता है, जबकि उसकी मां सुरजा, पत्नी मंजू और एक अविवाहित बहन दिल्ली में काम करती हैं। पिछले सोमवार से ही संतोष के घर से मांस जलने की दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध तेज होने पर लोगों को परेशानी होने लगी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर खुलवाया तो एक कमरे में जली हुई लाश देखी।