पाकिस्तान में पोलियो टीम पर बरसाई गईं गोलियाँ, 4 मरे

पाकिस्तान (Pakistan) में दहशत (panic) किस कदर फैली रहती है, इस बात का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। खबर आ रही है कि यहाँ के एक पोलियो टीकाकरण टीम (polio vaccination team) को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। यहाँ पोलियो के टीकाकरण करने गई टीम पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इसमें 4 पुलिसकर्मी मारे गए। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा पोलियो टीकाकरण टीम पर की गई गोलीबारी में उसे सुरक्षा प्रदान कर रहे चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है।