छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों में बने अवैध अहातों पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में अवैध रुप से चखना सेंटर चलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम और आबकारी विभाग की टीम इस काम में लगी हुई है। अब तक करीब आधा दर्जन अहाते तोड़ने की कार्रवाई की जा चुकी है।

दरअसल, बिलासपुर शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों के पास अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। यहाँ दिन भर असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है। गुंडागर्दी भी खुलेआम होती है। इससे महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी हैं। अब चुनाव खत्म होते ही विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य में जल्द ही नई सरकार बनने वाली है। नई सरकार के गठन के पहले बिलासपुर में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अफसर भी सक्रिय हो गए हैं।