दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) की ग्रैंड ओमैक्स सेक्टर 93 बी सोसायटी में आज एक बार फिर से बुलडोजर चला। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कप मच गया। इस प्रशासन ने अतिक्रमण पर आज भारी विरोध के बावजूद बुलडोजर चला दिया है। सोसायटी के लोग गेट के बाहर धरने पर सुबह से बैठ गए थे। श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) वाली सोसायटी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुल्डोजर आखिरकार अंदर गया। जिन लोगों ने फ्लैट में बॉलकनी या घर के हिस्से को बढ़ाकर बनाया था, वहां बुल्डोजर चल गया। इस बीच फ्लैटवासी रोते-बिलखते और हाथ जोड़ते नजर आए।