![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/04/9-6-696x497.jpg)
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सत्य निकेतन इलाके (Satya Niketan Localities) में सोमवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत (building under construction) ढह गई। इस घटना में सात मजदूर इमारत के अंदर ही फंस गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 5 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद ही प्रशासन की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थीं। दमकल विभाग ने 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा था। दमकल अधिकारियों ने बताया कि जो इमारत गिरी है, उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने बताया, “हमें दोपहर लगभग 1:24 बजे सत्य निकेतन इमारत संख्या 173 में एक मकान गिरने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।”