
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी जिले (Varanasi district) में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ धाम में एक जर्जर भवन गिर गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए हैं। इसी जर्जर भवन में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर रहते थे।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से सभी को बाहर निकाला। अभी तक मलबे से दो मजदूरों की लाशें मिली है। साथ ही 6 मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।