रायगढ़ में इमारत गिरने से 1 मरा

महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh of Maharashtra) में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक पांच मंजिला इमारत के अचानक गिर जाने से (5 storey building collapse) अफरातफरी मच गई। इस इमारत में 41 फ्लैट थे, जिनमें लगभग 80 लोग रहते थे। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 16 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। रात भर राहत और बचाव का काम चलता रहा, जो अभी तक जारी है। जेसीबी और क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस हादसे को लेकर चिंता जताई और मलबे में फंसे लोगों के लिए प्रार्थना की है।