आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये का बजट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय राशि 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के तहत 2023-2024 की तीसरी तिमाही तक 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को लाभांवित किया गया है। इसके अलावा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट आकार 6.90 लाख करोड़ रुपए था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7,36,437 करोड़ रुपए है। जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल हैं।