फीफा विश्व कप कतर 2022 के ओपनिंग सेरेमनी में बीटीएस मचाएंगे धमाल

दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता फीफा विश्व कप कतर 2022 (FIFA World Cup Qatar 2022) रविवार (20 नवंबर 2022) से शुरू हो रहा है। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के आठ ग्रुपों में बांटा गया है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी मेजबान कतर और इक्वाडोर (Ecuador) के बीच रविवार को होने वाले मैच से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा। यह ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगी। इसमें बीटीएस (BTS) के जुंगकुक एक्स (Jungkook X) परफॉर्म करने वालें है।

दुनिया के सबसे बड़े बॉय बैंड बीटीएस जुंगूक के सबसे कम उम्र के सदस्य रविवार को फीफा विश्व कप कतर 2022 के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीटीएस ने साउंडट्रैक के साथ जुंगकुक की कवर फोटो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर “ड्रीमर्स” के साथ साझा किया, जिस पर ‘गोल्डन मक्का’ की प्रस्तुति देंगे।