बीएसपी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से सांसद मलूक नागर (MP Maluk Nagar) ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया है। मलूक नागर ने कहा, मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं घर नहीं बैठ सकता। मैं देश और लोगों के लिए काम करना चाहता हूँ। अपने इस्तीफे पर लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा कि अब मैं देश और जनता के लिए काम करना चाहता हूँ।

मलूक नागर ने कहा, ‘मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं घर नहीं बैठ सकता। मैं इस पार्टी में 18 साल से हूँ। मैं देश और लोगों के लिए काम करना चाहता हूँ। बीएसपी का इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा या फिर पार्टी आपको घर बैठा देगी।’