उत्तर-प्रदेश के संभल में पति नें की पत्नी की नृशंस हत्या

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal District) में महिला की हुई नृशंश हत्या (brutal murder) का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पति ने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर अपनी पत्नी की खुरपी से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी थी। यही नहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने महिला की हत्या के मामले की बारीकी से तफ्तीश कर आरोपी के मंसूबों को नाकाम कर पित को गिरफ्तार कर लिया। अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया शख्श 7 बेटियों का पिता है।