बाबा रामदेव के भाई बने रुचि सोया के प्रबंध निदेशक

बाबा रामदेव के छोटे भाई (Younger brother of Baba Ramdev) राम भरत को रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है (M.D. of Ruchi Soya Industries Ltd.)। इसमें बाबा रामदेव खुद निदेशक के पद पर आसीन हैं। इसके साथ ही उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है (Acharya Balkrishan Chairman)। हालांकि इसके लिए कंपनी के अंशधारकों से अनुमति लेनी पड़ेगी, जिसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 19 अगस्त 2020 को आयोजित बैठक में श्री राम भरत को उस दिन से लेकर 17 दिसंबर 2020 तक के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। उनका पद अब पूर्णकालिक निदेशक की जगह मैनेजिंग डायरेक्टर का होगा।’ नोटिस के अनुसार राम भरत और आचार्य बालकृष्ण दोनों सालाना 1 रुपये की प्रतीकात्मक सैलरी लेंगे तथा कंपनी की सेवा करेंगे।

मालूम हो कि पिछले साल ही रुचि सोया को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि ग्रामोद्योग के कंसोर्टियम ने मिलकर खरीदा था।