दिल्ली के भजनपुरा में भाई ने बहन और चाचा की गला रेत कर की हत्या

दिल्ली के भजनपुरा (Bhajanpura, Delhi) के नार्थ घोंडा इलाके में मंगलवार शाम एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपने पिता के साथ मिलकर अपनी बहन और चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने खुद फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवती और युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जाँच कर रही है।

मृतक की पहचान दानिश (35) और शाइना (22) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान कुदुस (20) और उसके पिता मोहम्मद शाहिद (46) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शाहिद अपने परिवार के साथ उत्तरी घोंडा की राम गली नंबर 5 स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। वह फल बेचता था। शाहिद के आठ बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे शाहिद के बेटे कुदुस ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी बहन और चाचा की हत्या कर दी है। उसने बताया कि वह खुद को पुलिस के हवाले करना चाहता है।